यूपी के नोएडा (Noida) के सेक्टर 93-बी में ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omax Society) है. वहीं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) नाम का एक शख्स महिला से गाली-गलौज और हाथापाई करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर (Fact Checker Zubair) ने भी ट्वीट किया है. इसके साथ ही मोहम्मद जुबैर ने एक और फोटो ट्वीट की है. जिसमें श्रीकांत त्यागी को महिला दिवस पर बधाई देते हुए दिखाया गया है.
#shrikanttyagi #noidaomaxesociety #noidapolice
shrikant tyagi, noida omaxe society, noida police, shrikant tyagi video, noida viral video, noida shrikant tyagi viral video, noida shrikant tyagi viral video update, shrikant tyagi omaxe society building, noida police shrikant tyagi, noida police viral video, oneindia hindi, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़